अल्ली गांव के 10 संक्रमित जमातियों के 10 रिश्तेदारों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव


- दो महिलाओं समेत 11 साल का बच्चा भी चपेट में आया, अब तक 3 की मौत

रायसेन। जिले में मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। अल्ली गांव में जिन 10 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है वे पहले से संक्रमित 10 जमातियों के रिश्तेदार हैं। नए संक्रमितों में दो महिलाएं और एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है। एक संक्रमित की मंगलवार को एम्स में मौत हो गई। रायसेन में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।  
रायसेन से अल्ली गांव में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये वही अल्ली गांव है, जहां 10 जमातियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को घुसने नहीं दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने पुलिस बल भेजकर गांव में जमातियों के रिश्तेदार और अन्य लोगों का सर्वे और सैंपलिंग कराई थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जमातियों के 10 रिश्तेदार संक्रमित निकले हैं। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेने के बाद क्वारेंटाइन कर दिया था।