अब तक 600 से ज्यादा सैंपल भेजे, इनमें से 500 से ज्यादा की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव

7 दिन में कोई नया पॉजिटिव मरीज नहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए 136 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई
- 8 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने बढ़ाई थी सख्ती, डोर-टू-डोर शुरू कराया सर्वे
- अब तक 600 से ज्यादा सैंपल भेजे, इनमें से 500 से ज्यादा की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव
 इंदौर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है। पिछले 7 दिन में कोई नया पॉजिटिव सामने नहीं आया है। पहले मिले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए जिले भर के 136 मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इधर, गुरुवार रात तक एक भी नया सैंपल नहीं भेजा गया। वहीं, पूर्व में भेजे गए सैंपलों में 22 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर से 9 लोगों को छोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार अब जिले में कोरोना का खतरा बहुत घट गया है, लेकिन कोई आसपास के जिले में आता-जाता है तो उससे वापस संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में जिले को संक्रमण मुक्त रखना है तो हमें अतिरिक्त सावधानी बरतना होगी।
लॉकडाउन के पालन से जिले में खतरा खत्म हो रहा है। 8 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई व डोर-टू-डोर स्वास्थ्य सर्वे शुरू किया। सर्वे में सर्दी-खांसी के संदिग्ध मिलने पर प्रशासन रोज 40 से 60 सैंपल जांच के लिए भेज रहा था। पिछले 7 दिन से रोज 30 से 40 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। जिला प्रशासन ने अब तक 600 से ज्यादा सैंपल भेजे। इसमें से 500 से ज्यादा की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 25 से ज्यादा सैंपल रिजेक्ट भी हुए। गुरुवार को 22 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। मंदसौर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए बाकी लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है। इसके बाद जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर से करीब 9 लोगों को डिस्चार्ज किया। इसमें महाजन मोहल्ला में मिले पॉजिटिव केस से जुड़े दो लोग, खिलचीपुरा पॉजिटिव के पति व दो बच्चों को डिस्चार्ज किया। इसके अतिरिक्त संदिग्ध लोग, जिन्हें सर्दी-खांसी की शिकायत थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया।
सर्दी-खांसी वाले 59 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी
सीएमएचओ डॉ. मालवीय ने बताया कि जिले में 16 अप्रैल के बाद लगभग 7 दिन से कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है। गुरुवार शाम तक कोई नया सैंपल भी नहीं भेजा है। केवल सर्दी-खांसी वाले 59 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि जिला कोरोना से जंग में जल्द जीत प्राप्त कर लेगा। लोगों को ध्यान रखना होगा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति आए तो तत्काल उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें।
एक संदिग्ध का सैंपल रिजेक्ट, दोबारा भेजा
सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय ने बताया कि जिले में मिले 8 पॉजिटिव मरीजों के जो भी लोग संपर्क में आए थे। उनमें से केवल बोलिया मामले में एक बालिका की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इसका सैंपल रिजेक्ट होने से वापस भेजा है। इसके अतिरिक्त सभी संपर्क में आए लोग निगेटिव आ चुके हैं। इनके अलावा जो रिपोर्ट बाकी है वह सर्दी-खांसी के संदिग्ध मरीज हैं। गुरुवार शाम तक कोई नया सैंपल भी नहीं भेजा गया।


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया