अब घर बैठे इंग्लिश सीखना है बेहद आसन

अब घर बैठे इंग्लिश सीखना है बेहद आसन

आज के समय में अंग्रेजी जानना बहुत जरूरी है. यह ना केवल छात्रों और प्रोफेशनल्‍स के ल‍िये कर‍ियर में आगे बढ़ने में मदद करती है, बल्‍क‍ि सामान्‍य जीवन में भी बेहतर कम्‍यून‍िकेशन के ल‍िये अंग्रेजी की आवश्‍यकता पड़ ही जाती है. क‍िसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के ल‍िये अंग्रेजी जानना बहुत जरूरी है. अगर आप अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं या बोलने में परेशानी होती है तो आप घर बैठे ही आसानी से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं. ENGLISHBOLO का ऑनलाइन कोर्स आप सभी की इंग्लिश बोलने की परेशानी को दूर कर दिया है। ये एक ऑनलाइन कोर्स है जो मोबाइल एप और वेब पर आसानी से उपलब्ध है। जिसकी मदद से कई लोगों ने न केवल इंग्लिश बोलना सीखा बल्कि अपने काम में आगे भी बढ़े. इस वीडियो में देखें नंदेश की कहानी जिनकी लाइफ में  ENGLISHBOLO ने कई बेहतर बदलाव लाये.

टैक्सी ड्राइवर नंदेश  की तरह अपने काम में आगे बढ़ना चाहते हैं तो  EnglishBolo ऑनलाइन कोर्स आपका फायदा पहुंचा सकता है. इसमें कुल मिलकर 110 सेशन होते हैं जिसको आप रोज केवल 15 मिनट का टाइम निकाल कर सिख सकते हैं. अगर आप भी घर बैठे इंग्लिश सीखना चाहते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो अभी  ENGLISHBOLO कोर्स का लाभ उठायें और क्लिक करें.https://www.englishbolo.com/studentRegister.jsp
-------------------------------------


Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे