45 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे, स्टाफ ने फूल बरसाकर दी विदाई


- मंत्री सिलावट ने मरीजों का स्वागत किया

इंदौर। मंगलवार को इंडेक्स हॉस्पिटल से कोरोना के 45 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मरीजों से मिलने पहुंचे। मंत्री ने यहां उनका स्वागत किया और सुखद और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। स्टाफ ने मरीजों का फूल बरसाकर स्वागत किया और विदाई दी। दो दिन में 57 मरीज ठीक होकर घर रवाना हुए। वहीं अब तक इस वायरस से जंग जीतकर 182 लोगों की घर वापसी हुई है। फिलहाल अस्पतालों में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं। 
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंडेक्स अस्पताल में सभी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्टाफ, डॉक्टर एवं स्वस्थ हुए व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने यह जंग धैर्य, संयम एवं समन्वय से जीती है। कोरोना पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है, लेकिन इंदौर इस चुनौती का दृढ़ संकल्प से सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा विषम परिस्थिति में दिया जाने वाला सर्वोच्च योगदान है, जिसके लिए सभी को नमन किया।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी