सिध्दा एनर्जी हीलिंग
==============
मैं योगी योगानंद प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की कक्षा में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं वंदन करता हूं आज प्रथम दिन हम सीखेंगे "" सिद्धा एनर्जी हीलिंग "" यह पद्धति व्यक्ति के शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक सभी प्रकार की समस्याओं को ठीक ही करने के लिए अत्यंत प्रभावी है चलिए तो इसका अभ्यास करते हैं
प्रक्रिया
=========
1.सर्वप्रथम मरीज को सामने पालथी मारकर सुखासन में ठीक में पद्मासन में या किसी कुर्सी पर बिठा दे. उसके पश्चात सामने आप बैठ जाएं या खड़े होकर भी यह चिकित्सा आप उसकी कर सकते हैं | मरीज के हाथ सामने आपकी ओर रहें और उसे आंखें बंद करने को कहें साथ में वह 6 बार लंबी गहरी सांस लें और मन ही मन ओम नमः शिवाय का उच्चारण करें |
2. पीड़ित व्यक्ति के सामने आप खड़े हो जाएं आपके हाथ आसमान की तरफ हो और आप तीन बार यह बोले कि हे भगवान शिव महावीर स्वामी महात्मा बुद्ध दत्त प्रभु विश्व की समस्त हीलिंग शक्तियां विश्व के समस्त हीलिंग गुरु आप सभी आए और मुझे दिव्य शक्तियां प्रदान करें मुझे दिव्य शक्तियां प्रदान करें मुझे दिव्य शक्ति प्रदान करें |
3. तत्पश्चात आप अपने हाथ कंधों के समानांतर लाए और तीन बार बोले हे भगवान शिव दत्त प्रभु महात्मा बुद्ध महावीर स्वामी समस्त शक्तियां आप आए और मेरे शरीर में प्राण शक्ति हीलिंग शक्ति स्थापित करें स्थापित करें स्थापित करें |
4. तत्पश्चात आप अपने हाथ कंधों के समानांतर लाए और तीन बार बोले हे भगवान शिव दत्त प्रभु महात्मा बुद्ध महावीर स्वामी समस्त शक्तियां आप आए और मेरे शरीर में प्राण शक्ति हीलिंग शक्ति स्थापित करें स्थापित करें स्थापित करें |
5. अब अपनी हथेली में ये बीज मंत्र स्थापित करे , ॐ हौं ज़ू स. |
6. अब यह भाव करें कि आसमान से सफेद झरने की भांति उर्जा हमारे सहस्रार चक्र से होती हुई हथेलियों के माध्यम से उस व्यक्ति में प्रवाहित हो रही है इसके साथ ही 5 बार यह मंत्र का जाप करें ""द्राम नमो महा सिद्धाय स्वाहा ""
7. 2 - 3 मिनिट सिध्दा एनर्जी देने के बाद सभी शक्तियों , देवी देवतओं का धन्यबाद कहे , और उनसे वापिस अपने स्थान पर जाने का निवेदन करें , इसके बाद पीड़ित व्यक्ति का भी धन्यबाद अदा करें , फिर सहस्रार चक्र पर ध्यान करते हुए , तीन बार मंत्र का उच्चारण करते हुए { ""द्राम नमो महा सिद्धाय स्वाहा "" } , एनर्जी का प्रवाह बंद करने की प्रार्थना करे |
आप इलाज के दौरान महसूस करेंगे कि आपके शरीर से तेजी से ऊर्जा उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर रही है | आपको अपने शरीर में ठंडे , गरम का अहसास होगा | उस व्यक्ति को भी अपने शरीर में चीटियों के चलने जैसा अहसास होगा l
इस विधि से आप किसी भी बीमारी का सफलता पूर्वक उपचार कर सकते है | जल्दी ही हम इसका वीडियो भी भेजेंगे | आप वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल का सदस्य बनिए | लिंक नीचे दी गयी है |
आप सभी का बहुत बहुत धन्यबाद |
https://youtu.be/CvT3-VOYBeA