भिंड में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत



भिंड। घर से मजदूरी के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग को गांव से दूर अज्ञात आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान बुजुर्ग को आरोपित मृत मानकर छोड़कर चले गए। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह परिजन शव रखकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों की समझाइश से मान गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज किया है। गोहद चौराहा थाने के एसओ वैभव तोमर के मुताबिक बिरखड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा 65 पुत्र भोगीराम शर्मा 27 फरवरी को घर से सोनी गांव में मजदूरी पर जाने की कहकर निकले थे। देर रात उनके बेटे अमरीश शर्मा को गांव के नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि उनके पिता हनुमान मंदिर टेकरी के पास रास्ते में पड़े हैं। अमरीश मौके पर पहुंचे तो उन्हें पिता बेहोशी की हालत में मिले थे। ग्वालियर के जेएएच में उन्हें भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को नेशनल हाइवे पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी तो परिजन और ग्रामीण चक्काजाम नहीं करने को राजी हुए।


2 बाइक पर सवार चार लोगों पर शक
बेटे अमरीश शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पिता को शाम करीब 6 बजे हरिओम जाटव से बात करते देखा गया था। रात को जब सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे तब तिराहे पर दो बाइक मिलीं थीं। एक बाइक पर हरिओम जाटव और अन्य एक व्यक्ति बैठा था। दूसरी बाइक पर दो अज्ञात युवक बैठे थे।


Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे