31 मार्च से कोरोनावायरस का असर खत्म होना शुरू हो जाएगा: ज्योतिषाचार्य हुकुमचंद जैन

31 मार्च से कोरोनावायरस का असर खत्म होना शुरू होगा: डॉ हुकुमचंद जैन, ग्वालियर


कोरोना कब थमेगा इस सम्बन्ध में ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य हुकुमचंद जैन का कहना कि जब से अधिकांश सभी ग्रह  केतु के मूल नक्षत्र धनु राशि मे  और केतु व शनि ग्रह के बीच मे आये है उनपर राहू की दृष्टि पड़ी तभी से यह रोग नजर में आया ।
16 दिसम्बर19 को सूर्य केतू के मूल नक्षत्र धनु राशि मे आया गुरू 04 नवम्बर केतू के मूल नक्षत्र धनु राशि मे,बुध 25 दिसम्बर केतू के मूल नक्षत्र धनु राशि मे शुक्र 21 नवम्बर को केतू के नक्षत्र धनु राशि मे आया  इसप्रकार सूर्य,मंगल, बुध,गुरु,शुक्र ओर चन्द्र तो आता जाता रहा  इस प्रकार सभी ग्रह केतू के मूल नक्षत्र में धनु राशि मे केतु के साथ और शनि ग्रह  के बीच  धनु से मकर राशि मे रहे उन पर राहु की दृष्टि रही  इसप्रकार 16 दिसम्बर के बाद धीरे- धीरे कोरोना पूरे विश्व में महामारी के रूप में  सामने आगया ।हम देखे अब ग्रहो की स्थिति सूर्य 14 मार्च 20 को मीन राशि मे आगया मंगल 22 मार्च को मकर में जो 01 अप्रेल को शनि से आगे अंशात्मक होगा बुध  कुंभ मेंऔर शुक्र मेष में निकल चुका गुरु 30 मार्च को धनु राशि व केतु का साथ छोड़ देगा इस तरह 31 मार्च से कोरोना बीमारी जहा से शुरू हुई वही से धीरे धीरे रुकना शुरू होजाएगी 04 मई को मंगल ,सूर्य,बुध,शुक्र ग्रह केतु व शनि की पकड़ से बहुत दूर होते जाएंगे इस का असर पूरी तरह खत्म होने की संभावना है।
हलाकि जैन का कहना है ग्रहो का फल पूर्व जन्म के पुण्य-पाप के रूप में कम और ज्यादा सामने आता है। भारत धर्म व गुरूओ का देश है यहाँ गाय, गंगा,ज्ञानी व गुरूओ का सम्मान होता है यहाँ यह बीमारी ज्यादा महामारी का रूप में नही फैल पाएगी। मनुष्य अब गाय, गंगा,ज्ञानी व गुरुयो का उतना सम्मान नही करता इसलिए  ग्रहो के फल इस प्रकार विकराल रूप में प्राकृतिक आपदा जैसे महामारी,भूकंप, बाढ़, ओले आदि के रूप में सामने आती है ।


Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे