आज से हुआ जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की दीनी तालीम बेदारी मुहिम का आगाज़

 



*आज से हुआ जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की दीनी तालीम बेदारी मुहिम का आगाज़

 

पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी मुहिम* *तालीम के बगैर मुस्लिम समाज की तररक़ी मुमकिन नही दुनियावी तालीम के साथ साथ बच्चों की दीनी तालीम पर भी ध्यान दें हाजी हारून* जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने बताया कि जमीअत उलमा हिन्द दीनी तालिम बोर्ड की और से देश मे मिल्लत की दीनी तालीम से बेज़ारी और दीनी तालीम से नावाक़फ़ियत हम सभी वाकिफ़ है आज के माहौल में दीनी तालीम बेदारी मुहिम चलना और नो नेहालों को दीनी तालीम औऱ तरबियत देना वक़्त की बड़ी जरूरत है जिसके तहत जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के ज़रिए भी इस मुहिम का आगाज़ पूरे प्रदेश में किआ गया है हाजी इमरान ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक बरकतुल्लाह पब्लिक स्कूल गांधी नगर भोपाल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की जिसमें विशेष अतिथि दिल्ली से राष्ट्रीय सचिव दीनी तालीम बोर्ड खालिद साहब क़ासमी ने भी विशेष तौर पर बैठक में भाग लिया बैठक में हाजी मोहम्मद हारून ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरहां तालीम के बगैर दुनयावी तररक़ी मुमकिन नही उसी तरहां समाज मे दीनी तालीम के बगैर तररक़ी मुमकिन नही समाज मे दीनी तालीम के लिए जागरूकता लाने की ज़रूरत है जिसमे दुनिया और आख़िरत दोनों में कामयाबी के रास्ते हैं आज के इस तररक़ी के दौर में समाज मे दीनी तालीम हासिल करने की कमी है जिसको पूरा किया जाना हमरा पहला फ़र्ज़ है समाज मे तेज़ी से दीनी तालीम की तरफ तव्वजों की ज़रूरत है जिसके लिए जमीअत उलमा हिन्द दुवारा राष्ट्रीय स्तर पर दीनी तालीम बोर्ड का गठन किया है जिसके मार्गदर्शन में हर शहर और प्रदेश में दीनी तालीम बोर्ड का क़ायम है हाजी हारून ने कहा कि इस बोर्ड का मक़सद ज़िंदगी मे दीनी तालीम की ज़रूरत और अहमियत पर रोशनि डालना है जहाँ दीनी तालीम की ज़रूरत है वहाँ मकतबों का क़याम करना और बच्चों और माता पिता में दीनी तालीम के लिए शऊर पैदा करना जिसके लिए मध्यप्रदेश में भी प्रदेश स्तर पर काम किया जा रहा है और हर साल की तरहां इस साल भी इस मुहिम की शुरुआत की गई है दूसरी और कार्यक्रम के विशेष अतिथि दिल्ली से पधारे दीनी तालीम बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव खालिद साहब क़ासमी ने संबोधित करते हुए कहा कि दीनी तालीम के लिए समाज के बच्चो में बुनियादी मेहनत की जाए दीनी तालीम के लिए प्रोन शिक्षा केन्द्र भी बनाए जाए और उच्च स्तर पर दीनी तालीम के लिए समाज मे प्रयास किए जाए जहां ज़रूरत है वहां मकतब बनाए जाए कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से उलमा हज़रात दानिशवर ने  शिरकत की जिसमे प्रमुख रूप से उलमा हज़रात उपस्थित थे प्रदेश स्तर पर दीनी तालीम बोर्ड का गठन जिसमे मौलाना हिफ्ज़ुर्रमान साहब उज्जैन को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया एवं मुफ़्ती मोहम्मद सईद अख़्तर साहब भोपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष, मौलाना इस्लाम गुना को प्रदेश उपाध्यक्ष, मुबारिक उद्दीन अष्टा को प्रेदश सचिव, दीनी तालीम बोर्ड का पदाधिकारी नियुक्त किए गए एवं 11 सदस्य चुने जो समिति प्रदेश स्तर पर दीनी तालीम बोर्ड का कार्यभार सम्भालेगीं ताकि आने वाली नस्लों और नोनेहाल बच्चों में दीनी तालीम के लिए बेदारी लाई जा सके कार्यक्रम का संचालन जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के महा सचिव मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने किआ और अतिथियों का स्वागत हाजी मोहम्मद इमरान ने किआ मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए दौरे किए जाएंगे और दीनी तालीम की ज़रूरत और एहमियत पर समाज मे जागरूकता लाई जाएगी और प्रेदश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे कार्यक्रम का समापन मुफ़्ती मोहम्मद सईद अख़्तर साहब की दुआ पे हुआ



 


 

Popular posts