उज्जैन के पास स्कूल बस और कार की भिड़ंत, चार घायल


उज्जैन। उन्हेल रोड पर रामगढ़ फंटे पर शुक्रवार सुबह कार व निजी स्कूल की बस की आमने-सामने भिंड़त हो गई। इससे बस में सवार २ छात्राओं को चोट आई है। वहीं, कार में सवार महिदपुर के निजी स्कूल के प्राचार्य व कार चालक भी घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस में ४० विद्यार्थी सवार थे। बता दें कि एक साल पूर्व इसी फंटे पर हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के १२ लोगों की जान चली गई थी। सालभर गुजरने के बाद भी इस टर्न को सुधारा नहीं गया।
भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि माणकचौक भैरवगढ़ स्थित नालंदा स्कूल की बस शुक्रवार को ग्राम हरिगढ़, पिपल्याहामा, नवेली, खलाना, सिपावरा आदि गांवों के कक्षा नर्सरी से १२वीं तक के ४० छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल आ रही थी। सुबह करीब सवा ९ बजे उन्हेल रोड पर रामगढ़ फंटे के समीप सामने से आ रही कार एमपी १३ सीसी ४५९६ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार असंतुलित होकर बस से टकराई। इससे बस में सवार १२वीं कक्षा की छात्रा रवीना पिता आशाराम जाट निवासी हरिगढ़ व तीसरी कक्षा की छात्रा खुशबू पिता सुरेश सोनी निवासी ग्राम खलाना घायल हो गई।
वहीं कार में सवार महिदपुर के निजी स्कूल के प्राचार्य कैलाश पिता एनआर शर्मा निवासी द्वारकापुरी इंदौर व चालक हुसैन निवासी नूरानीपुरा इंदौर भी घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। कार में सवार प्राचार्य कैलाश शर्मा इंदौर से रोजाना महिदपुर अपडाउन करते हैं। बस में सवार अन्य छात्र-छात्राओं को चोट नहीं लगी।
मार्ग को सीधा करना था, संकेतक लगाकर छोड़ दिए
रामगढ़ फंटे पर एक साल पूर्व २९ जनवरी २०१९ को मास्र्ति वैन व कार की टक्कर हुई थी। हादसे में एक ही परिवार के १२ लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही रामगढ़ फंटे के टर्न को सुधारने की मांग उठी थी। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने खतरनाकर मोड़ को सीधा करने के निर्देश दिए थे। मगर एमपीआरडीसी ने इस मार्ग पर केवल संकेतक व स्पीड ब्रेकर बनाकर छोड़ दिए। सुधार नहीं होने से फिर हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह हुए हादसे में किसी की जान नहीं गई।


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
एक्ट लागू होने पर भी नहीं बदलेगी दादाजी आश्रम में पूजन पद्धति, फिलहाल ट्रस्ट ही करेगा संचालन
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image