नर्मदा मालवा गंभीर लिंक सिंचाई परियोजना शुरू, हातोद पहुंचा पानी

- किसानों को मोबाइल पर मिलेगी पानी की खबर
इंदौर। नर्मदा मालवा गंभीर लिंक सिंचाई परियोजना का पानी आज इंदौर के हातोद गांव पहुंच गया। पालकांकरिया में इस सिंचाई और पेयजल परियोजना की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने की। ये देश की ऐसी पहली नदी जोड़ो परियोजना है, जिसमें नर्मदा का पानी ४२७ मीटर से अधिक ऊंचाई तक लिफ्ट कर लाया गया है। ये इतनी हाईटेक परियोजना है कि इसमें किसान अपने मोबाइल फोन से ये पता कर सकेगा कि उन्हें खेतों की सिंचाई के लिए कब और कितना पानी मिलेगा।
हाईटेक है नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक परियोजना
खेती की सिंचाई और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। परियोजना का मुख्य उद््देश्य चंबल बेसिन के ऊपरी क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई सुविधा देना है। अभी यहां सिंचाई का रकबा बहुत कम है। इलाके में पानी आने से इसका सीधा फायदा किसानों और स्थानीय लोगों को होगा। नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना तकनीकी रूप से भी बहुउपयोगी है। इस हाईटेक परियोजना में स्काडा प्रणाली, जल वितरण की इजरायली प्रणाली और बेहतरीन वॉटर मैनेजमेंट का उपयोग किया गया है। तेज प्रेशर नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक परियोजना को ओंकारेश्वर परियोजना के चार पंप हाउस की मदद से इंदौर के दतोंदा स्थित बीपीटी-२ तक लाया गया है। यहां तक पाइप लाइन की लंबाई ३८.१६५ किलोमीटर है। यहां से २९.९७७ किलोमीटर लंबी पाइप लाइन की मदद से पानी को इंदौर जिले के हातोद तहसील के बड़ीकलमेर तक पहुंचाया गया। पानी का प्रेशर इतना तेज है कि लाखों किसान सीधे पाइप जोड़कर स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई कर सकेंगे। सांवेर के ४३ गांवों को इस योजना से फायदा मिलेगा और १५ हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।
इस परियोजना की खासियत ये है कि इसमें बेहतरीन वॉटर मैनेजमेंट के जरिए किसानों की मांग पर उन्हें पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ये इतनी हाइटेक है कि किसान अपने मोबाइल फोन से पता कर सकेंगे कि उन्हें कितना और कब पानी मिल पाएगा। पूरे सिस्टम को क्लाउड कंप्यूटिंग और वायरलेस कम्युनिकेशन के जरिए रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। इसे एसएमएस \क्रअलर्ट और नोटिफिकेशन से जोड़ा गया है। आधुनिक और नई इजरायली तकनीक के जरिए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इस पूरी सिंचाई प्रणाली को ऑपरेट कर रहा है।


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है