मंत्री की सूचना के बाद बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप, ४५ ट्रक जब्त


बैतूल। माफिया विरोधी अभियान के तहत बैतूल जिले में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की सूचना के बाद पुलिस, खनिज ओर राजस्व अमले ने की है। बैतूल जिले से महाराष्ट्र के लिए रेत परिवहन कर रहे ४५ से ज्यादा डंपरों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा और बैतूल कोतवाली, गंज थाना, शाहपुर, थाना सहित जिले के अलग-अलग थानों में खड़ा करवाया गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भोपाल से बैतूल आ रहे थे, रास्ते में एनएच ६९ पट नीमपानी गांव के पास सड़क किनारे बड़ी संख्या में रेत से भरे ट्रक खड़े थे, जिन्हें देखकर मंत्री ने तत्काल बैतूल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर इन ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। मंत्री की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कार्रवाई के लिए अमला निकला।
रात में ही पूरे जिले में पुलिस ने जांच शुरू की और जहां भी रेत से भरे ट्रक परिवहन करते मिले, उन्हें रोककर स्थानीय थानों में खड़ा करवा दिया गया। पूरे जिले से लगभग ४५ ट्रक पकड़े गए हैं, इनमें से बैतूल पुलिस लाइन में भी बड़ी संख्या में ट्रक खड़े कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी डम्पर होशंगाबाद की रॉयल्टी पर बैतूल जिले से रेत भरकर महाराष्ट्र के लिए परिवहन करते हैं। ये भी बताया जा रहा है कि इन डंपरों में क्षमता से ज्यादा रेत भरकर परिवहन की जा रही थी।  फिलहाल खनिज विभाग का अमला इन सभी ट्रकों के दस्तावेज और ट्रक में भारी रेत का आंकलन करने में लगे हुए है। पूरी जांच होने के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी की कार्रवाई की जाएगी। यह रेत माफियाओं के खिलाफ बैतूल जिले की पहली बड़ी कार्रवाई है, जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।