मंदिर ट्रस्ट के समीप करोड़ों की सरकारी भूमि कराई मुक्त


- अमले ने 15 दुकानों को जमींदोज किया

शिवपुरी। गुना नाके के समीप बायपास पर खेड़ापति मंदिर ट्रस्ट की जमीन से लगी करोड़ों की सरकारी भूमि मुक्त कराई गई। एंटी माफिया अभियान के तहत मंगलवार को अमले ने 15 दुकानों को जमींदोज कीं। एसडीएम अतेन्द्र गुर्जर ने तीन दिन पहले दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए थे। 
अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन पर बॉडी मेकर, लेथ मशीन, वेल्डिंग और अन्य दुकानें संचालित कुछ लोगों ने यहां कार गैराज और अन्य कारोबार जमा रखे थे। जिन लोगों की दुकानें तोड़ी गईं, उनमें शामिल दुकानदार हरीशंकर झा, नवलकिशोर आदि का कहना था कि यहां दुकानों का निर्माण करने के लिए उन्होंने ज्ञानबाई पत्नी नारायणदास बैरागी निवासी झांसी रोड शिवपुरी को अनुबंध करते हुए एक दुकान बनवाने के लिए ढाई लाख दिए थे। मौके पर एसडीएम गुर्जर को दस्तावेज दिखाते हुए दुकानदारों ने कहा कि रजिस्ट्री कराने की बात अनुबंध में लिखी गई थी और यह भी लिखा था कि उक्त भूमि विक्रय बंधक दान वसीयत आदि की नहीं हैं, लेकिन अब जिला प्रशासन ने हमारी दुकानें तोड़ दी हैं। नवलकिशोर का तो यहां तक कहना था कि लक्ष्मणदास त्यागी ने रुपए लिए थे और मंदिर की जमीन बताते हुए कहा था कि ट्रस्ट की भूमि हैं और तुम्हें यहां कोई नहीं हटाएगा।
तहसील में आवेदन देकर मांगेंगे मुआवजा
एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों के पास भी पैसे देने की लिखापढ़ी है। वे लिखित में तहसीलदार के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं। इसे लेकर केस दर्ज कराया जाएगा और मुआवजा भी पुजारी से दिलाया जाएगा। मंदिर की जमीन के ठीक सामने सरकारी भूमि पर एक दुकान में कारों की रिपेयरिंग का काम कर रहे थे उस दुकान को भी जमींदोज कर दिया गया।
पार्षद पति ने फिर जमाया होटल का सामान, एसडीएम ने उठवाया
गुना बायपास पर पार्षद पति के तमन्नाा होटल को दो दिन पहले ही कार्रवाई कर तोड़ किया था, लेकिन पार्षद पति और उनके परिजनों के द्वारा दोबारा से होटल जमा लिया था और कारोबार करना शुरू कर दिया था जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी थी। आज एसडीएम ने तमन्ना होटल पर कार्रवाई की और होटल का सारा सामान भरवा दिया। साथ ही पार्षद पति को चेतावनी दी कि यदि वह ऐसा करेंगे तो अब उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी के दबंग विधायक के समर्थकों के अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के दबंग विधायक रमेश मेंदौला के समर्थकों के अवैध कब्जों पर मंगलवार को इंदौर नगर निगम का बुलडोजर चला। कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर बनीं दुकानों और मैरिज गार्डन को नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया। आपको बता दें कि मेंदौला इसी कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर धार्मिक आयोजन करवाते थे। नवरात्रि में यहां गरबा के अलावा भंडारे के आयोजन भी होते थे।
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक रमेश मेंदौला के समर्थकों के अवैध कब्जों पर नगर निगम का बुलडोजर चला, जिसमें घनश्याम चौधरी और जीतू चौधरी शामिल हैं। माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला के क्षेत्र में अवैध कब्जों का ढहा दिया। कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर कई धार्मिक आयोजन और नवरात्र में विधायक यहां गरबा का आयोजन भी कराते थे। यहां उन्हीं के संरक्षण में 20 दुकानें बनाई गई थीं। अवैध रूप से तैयार इन शेड में गैराज समेत शराब दुकानों का संचालन हो रहा था। यहां पर अवैध रूप से तीन कमरों का भी निर्माण कर लिया गया था, जिसे चौकीदार के रहने की जगह बता रहे थे। यहां पर रेत, ईंट, सीमेंट भरी हुई थी। वहीं जीतू चौधरी पर 10 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
ग्राउंड की सरकारी जमीन पर बना लिया था मैरिज गार्डन
नगर निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जितेंद्र चौधरी ने ग्राउंड की सरकारी जमीन पर कब्जा कर मैरिज गार्डन बना लिया था। इसके अलावा पास की जमीन पर भी 20 से 25 शेड तैयार कर लिए थे, जोकि पूर्ण रूप से अवैध निर्माण था। इसे हटाने के लिए 100 से ज्यादा रिमूवल टीम के साथ ही तीन थानों का बल, सीएसपी, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे, क्योंकि जब भी इनके अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई। इन्होंने विवाद और मारपीट कर टीम को भगा दिया। इस बार कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही जिससे ये लोग किसी तरह का विवाद नहीं कर सके। ये जमीन सरकारी है और नाले को लेकर कुछ मामले भी विचाराधीन हैं।

अवैध रेत परिवहन करते 7 वाहन जब्त
- एसडीएम के ड्राइवर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

अशोकनगर। चन्देरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं खनिज निरीक्षक पर अवैध उत्खनन कराने के आरोपों के बाद प्रशासनिक टीम ने आज सुबह चंदेरी में एसडीएम बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवैध रूप से परिवहन कर रहे बजरी के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से 7 ट्रैक्टर ट्राली जप्त किये हंै। इसी बीच कार्यवाही के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम के ड्राइवर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम का ड्राइवर अपने बचाव करने में सफल रहा। 
इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। इसी बीच ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया और ड्राइवर की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। उलेखनीय है कि चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने अवैध उत्खनन पर कार्यवाही न किए जाने की शिकायत जिला योजना समिति की बैठक में और अशोकनगर कलेक्टर से कई बार की है। कुछ दिन पहले खनिज निरीक्षक वीरेंद्र वर्मा एवं चन्देरी विधायक के बीच अवैध उत्खनन को लेकर विवाद सामने आया था। इसमें खनिज निरीक्षक ने विधायक के ड्राइवर पर जान से मारने एवं विधायक द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। वहीं विधायक गोपाल सिंह चौहान ने खनिज निरीक्षक पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते ही आज अवैध उत्खनन पर यह कार्यवाही की गई है।
---------


Popular posts