हम भी जनप्रतिनिध हैं हमें भी संवरक्षण प्रदान किया जाए : सांसद

- व्यवसायिक कॉलेज के भूमि पूजन में बोले सांसद रोडमल नागर

राजगढ़। दोपहर २ बजे से जो विद्यार्थी यहां आए हैं उनका धन्यवाद करता हूं। पहले पलायन करते थे, लेकिन पिछले ५-६ वर्ष में हर खेत व हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। पिछले पांच सालों में कॉलेज के क्षेत्रों में भी खासा काम किया है। इसके लिए मैं राजगढ के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मेडिकल कॉलेज के लिए मप्र सरकार, प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रकाश जावडेकर व डा. हर्षवर्धन को धन्यवाद देना चाहंूगा। मंच पर मप्र सरकार के जो तीन मंत्री मौजूद हैं, वह तीनों ही मप्र के टॉप-१० मंित्रयों में आते हैं। मैं उनसे कहना चाहुंगा कि हम भी चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। हमें भी संवरक्षण दिया जाए। हमें भी संरक्षण चाहिए। हमसे कहां विसंगति हो रही है। कहां गलती हो रही है। यह हमें बताई जाए और हमें भी संवरक्षण दिय जाए यह बात सांसद रोडमल नागर ने व्यवसायिक कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री नागर ने आगे कहा कि यह व्यवसायिक कॉलेज प्रदेश में पहला कॉलेज है। पानी, कॉलेजोंसे राजगढ़ का विकास होगा। पलायन रूकेगा और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।


एक घंटे कार्यक्रम स्थल पर इंतजार करते रहे सांसद
कार्यक्रम का समय दोपहर २ बजे का था। ऐसे में सांसद श्री नागर दोपहर ३.३० बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। लेकिन तीनों मंत्री शाम करीब ४.४५ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ऐसे में सांसद श्री नागर, जिपं अध्यक्ष गायत्री जसवंत गुर्जर, शैलेष गुप्ता, मनोज हाड़ा करीब एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर इंतजार करते रहे।
विधायक बोले कॉलेज में स्टॉप दिया जाए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांरगपुर से भाजपा विधायक कुंवर कोठार ने कहा कि हमारी पिछली सरकार ने मोहनपुरा-कुंडालिया डैम की सौगात दी है। मैं उच्च शिक्षा मंत्री जी से मांग करता हूं कि मेरे पचोर-सारंगपुर क्षेत्र में भी कॉलेजों में स्टॉफ की कमी को पूरा किया जाए। ताकि वहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

सकारात्मक से काम करें : जीतू पटवारी
राजगढ़। आप उम्र में हमसे बहुत बड़े हो। आपसे हम लोग बहुत कुछ सीख रहे हैं। चुनाव तक पार्टियां होती हैं। चुनाव के बाद वह जनप्रतिनिधि हो जाते हैं और जनप्रतिनिधियों का भी अपना एक परिवार होता है। चुनाव तक हम दलों के लिए काम करते हैं। लेकिन जब जनप्रतिनिधि बन जाते हैं तो फिर हम जनता के नौकर होते हैं। चुनाव तक हम दलों की राजनीति करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद हमारा जनता के प्रति अपना एक दायित्व होता है। जनप्रतिनिधियों के नाते हमे भी परिवार की तरह काम करना होता है। 
यह बात व्यवसायिक कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कही। श्री पटवारी सांसद नागर के संवरक्षण वाले बयान पर पलटवार कर रहे थे। शिक्षा और स्पोर्टस ऐसे क्षेत्र है जहां पर हमें किसी को अलग चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। यहां नकारात्मकता की जरूरत नहीं है, बल्कि सकारात्मकता के साथ काम करना है। कार्यक्रम को विधायक बापूसिंह, गौवर्धन दांगी, कुंवर कोठार ने भी संबोधित किया।
सांरगपुर विधायक को बुलाया अपने पास, कहा जनता के नौकर हो न
कार्यक्रम के दौरान श्री पटवारी ने मंच पर मौजूद सारंगपुर से भाजपा विधायक कुंवर कोठार को अपने पास बुलाया। कहा कि सारंगपुर विधायक आप यहां आओ। जैसे ही कोठार उनके पास पहुंचे तो कहा कि बताओ आप अब भााजपा से चुनाव लड़े थे, लेकिन विधायक बनने के बाद अब भाजपा के व्यक्ति हो कि जनता के नौकर। इसके बाद श्री कोठार ने कहा कि हां मैं जनता का नौकर हूं। श्री पटवारी ने कहा कि यह मेरे पास आए थे। मैने इनके कॉलेजों के लिए ९ करोड़ ९५ लाख स्वीकृत किए हैं। हमने कहां भेदभाव किया। 


पटवारी बोले-शिवराजजी ने पांच साल में १७ बार जेल भेजा
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटवारी ने कहा कि मुझे याद है २००८ में राजगढ में कलेक्ट्रेट का घेराव हुआ था। जब लाठी-डंडे सब चला था। अभी-अभी कलेक्टर-एसपी की कृपा से मेरे ऊपर से से मुकदमे हटे हैं। सांसद नागर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि शिवराज जी ने तो ५ साल में एक दो बार नहीं, बल्कि १७ बार जेल भेजा था।