छतरपुर में दामाद की अंत्येष्टि कर लौट रहे कानपुर के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत



छतरपुर। नई ईदगाह के सामने रहने वाले दामाद की अंत्येष्टि कर लौट रहे कानपुर के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरप्रदेश के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद के पास मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। कानपुर शहर के थाना मूलगंज स्थित मोहल्ला कुली बाजार निवासी परवेज आलम के छतरपुर निवासी दामाद जाकिर पुत्र मोहम्मद अहमद करीब डेढ़ माह से किडनी इंफेक्शन से ग्रसित होकर कानपुर के सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को निधन हो जाने पर परिजन शव छतरपुर ले आए थे। यहां अंत्येष्टि के बाद जाकिर की सास कुरैशा बेगम गमगीन बेटी के पास रुक गईं जबकि जाकिर के मामा ससुर शहीद राइन, उनकी पत्नी सुरइया बेगम, भाई मोइन राइन, बहन अफसाना बेगम, रिजवाना बेगम और शहीद के दामाद सरताज सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात छतरपुर से वापस कार से लौट गए। कार सुबह करीब 4 बजे हाइवे पर जहांगीराबाद गांव स्थित संतन गेट के सामने पहुंचते ही कोहरे के चलते किसी ट्रक या डंपर की चपेट में गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार चला रहे 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 45 वर्षीय पत्नी सुरैया बेगम, शहीद की बहन रिजवाना बेगम और उनके दामाद मुन्ना उर्फ सरताज राइन की मौके पर मौत हो गई जबकि शहीद की बहन अफसाना व भाई मोईन गंभीर रूप से घायल हो गए।


मौत की घाटी बन गया कानपुर का घाटमपुर क्षेत्र
18 फरवरी 2019- कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरप्रदेश में घाटमपुर के बीरपुर गांव के पास 18 फरवरी की रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से आकाशवाणी छतरपुर के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रजक, पत्नी रजनी, बेटी अंकिता, साले रामस्वरूप रजक और ड्राइवर देवेंद्र समेत सभी पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।


25 दिसंबर 2019- छतरपुर जिले के कस्बा राजनगर निवासी सरदार अली पुत्र हाकिम अली मारुति वैन से ट्रैक्टर का इंजन बनवाने कानपुर जा रहे थे। घाटमपुर के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने मारुति वेन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मारुति चला रहे सरदार अली तथा आगे बैठे ब्रजमोहन पटेल निवासी मनियां की मौके पर मौत हो गई जबकि मारुति में पीछे की सीट पर बैठे गनेशी रैकवार निवासी ललपुर को गंभीर चोटें आईं। टक्कर इतनी वीभत्स थी कि कटर मशीन से मारुति को काटकर शवों तथा घायल को निकाला गया था।


Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी