१२ डंपर सहित १०३ ट्राली रेत व अन्य मशीनें जब्त


देवास। गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया व एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा के नेतृत्व में नेमावर के समीप अवैध रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए १२ डंपर व १०३ ट्रैक्टर ट्राली रेत जब्त की गई है। वहीं रेत खनन के उपकरण भी जब्त कर लिये गए है। रेत व उपकरणों की कुल कीमत करीब १ करोड़ ६० लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है और वे भूमिगत हो गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम को देवास जिला मुख्यालय से करीब १५० किलोमीटर दूर नेमावर के समीप खेड़ा, चीचली, दयय्यत, खिरकिया, करोंदमाफी आदि रेत की खदानों और मार्गों पर पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर १२ डंपर सहित १०३ ट्राली रेत व मशीनों को जब्त किया गया। 


Popular posts