तिरंगा और संविधान की कॉपी लेकर नागरिकता कानून का विरोध करें, पुलिस रोके तो राष्ट्रगान करें : दिग्विजय


इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को इंदौर में कहा कि देश और कांग्रेस दोनों संकट में हैं। मोदी और शाह देश को बर्बाद कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) भारतीय संविधान के खिलाफ है। मोदी-शाह भारतीय संविधान को समाप्त कर देश में अशांति फैला रहे हैं।
सिंह यहां रेसीडेंसी कोठी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश संकट में हैं, इसलिए सभी एक हो जाएं। एक हाथ में भारतीय तिरंगा झंडा और दूसरे हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी लेकर सीएए का विरोध करें। यदि पुलिस रोके तो खड़े होकर राष्ट्रगान (जनगण मन) करें। 


मोदीजी खुद अपनी शिक्षा का सर्टिफिकेट नहीं दे सके
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछना चाहते हैं कि क्या वे देश में एनआरसी लागू करेंगे या नहीं....वे क्यों इस बारे में कुछ नहीं बोलते। हमारी लड़ाई राजनैतिक नहीं है। भारत के संविधान की रक्षा के लिए सभी को यह समझना पड़ेगा कि एनआरसी से देश के सभी नागरिकों को उनकी नागरिकता साबित करना होगी। वे आपसे आपके पिताजी का सर्टिफिकेट मांगेंगे। पिताजी कहां जन्मे थे, उसका प्रमाण पत्र लाइये...। अरे मोदीजी खुद अपनी शिक्षा का सर्टिफिकेट नहीं दे सके और वह हमसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं।


इंदौर में सांप्रदायिक आग लगाने आए नड्डा
मप्र के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा इंदौर में सांप्रदायिक आग लगाने आए है। इन लोगों को यह लग रहा है कि इंदौर शांत कैसे है...मप्र में हिंसा क्यों नहीं हो रही। आप सीएए के बारे में बताने के लिए इंदौर आए हैं अरे आपकों तो पूर्वोत्तर राज्यों, आसाम में जाना चाहिए। जब पूरे मप्र में धारा 144 लगी है तो आपको ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की इंदौर आना पड़ा। जबकि इंदौर तो शांत है। आप सीएए लाए एनआरसी लाए...पूरा देश धर्म और मजहब की आग में जल रहा है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की साजिश थी कि देश में एक बार फिर से बंटवारा हो हिंदु और मुसलमान का। यह एक घिनौनी साजिश है।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी