सिंधिया समर्थक मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को लगाया गले, तोमर ने कहा- हमारे यहां आपका स्वागत है


मुरैना। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को मुरैना पहुंचे। शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना पहुंचने के बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रेस्ट हाउस पहुंचे। र्सेट हाउस में कमलनाथ सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव भी मौजूद थे। रेस्ट हाउस के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे ही रेस्ट हाउस पहुंचे तो तोमर को बताया गया कि यहां प्रदेश सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया और इस दौरान नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- हमारे जिले मुरैना में आपका स्वागत है।


गले लगाकर किया स्वागत
मंत्री लाखन सिंह यादव रेस्ट हाउस में बैठक कर रहे थे। इस दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लाखन सिंह यादव से कहा- हमारे जिले में आपका स्वागत है। बता दें कि नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना संसदीय सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में कृषि मंत्री हैं। दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ तो आत्मीयता से गले मिले। इसके बाद मंत्री लाखन सिंह यादव ने मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलने की इच्छा जाहिर की। इस पर तोमर ने कहा- आपके कार्यक्रम पूरे होने के बाद ग्वालियर पहुंचने पर वो आपसे संपर्क करेंगे।


सिंधिया समर्थक मंत्री हैं लाखन सिंह यादव
लाखन सिंह यादव ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट से विधायक हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं। लाखन सिंह यादव मध्यप्रदेश की कमलनाथ कैबिनेट में पशुपालन, मत्स्य कल्याण विभाग के मंत्री हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर वो कई बार बयान दे चुके हैं। सिंधिया इन दिनों कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में उनके समर्थक मंत्री की मोदी के मंत्री से मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं।


मुरैना के प्रभारी मंत्री हैं लाखन सिंह यादव
लाखन सिंह यादव मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री हैं। अधिकारियों के साथ बैठक में लाखन सिंह यादव ने कई निर्देश दिए। वहीं, लाखन सिंह यादव ने विकास कार्यों को लेकर मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी समय मांगा। जिसके जवाब में मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर पहुंचकर आपसे संपर्क करेंगे।


 


 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है