मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर प्रदेश के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों ने तहसील एवं ब्‍लाक  मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन


तहसीलदार के माध्यम से 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्‍य मंत्री को सौंपा


मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ  के आव्‍हान पर हुआ आंदोलन


  भोपाल केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित 24 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आवाहन पर कर्मचारियों ने प्रदेश भर के ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की 
  संघ के प्रांत अध्यक्ष ओपी कटियार एवं उप प्रान्त अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि शिवपुरी शाजापुर ग्वालियर रीवा शहडोल सतना आदि सहित अनेक जिलों में कर्मचारी ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए तथा तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा ।
  जिला शाखा भोपाल के अध्यक्ष विजय रघुवंशी ने बताया कि भोपाल सहित अनेक जिलों में धरना प्रदर्शन की अनुमति धारा 144 लगने के कारण ना मिलने पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया ।राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन पर कर्मचारी एकत्र हुए और मुख्यमंत्री सचिवालय में जाकर ज्ञापन सौंपा गया ।
इस मौके पर  प्रांत अध्यक्ष ओपी कटियार उपप्रांत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा शर्मा विजय रघुवंशी उमाशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे । सोपे ज्ञापन में मांगों के शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया गया है । मांगो का निराकरण ना होने पर आगामी 11 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा


     लक्ष्‍मीनारायण शर्मा उप प्रांताध्‍यक्ष ने बताया कि सोपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों की लंबित मांगे  जिसमें 5 पर्सेंट महंगाई भत्ता , सातवे वेतनमान के सभी भत्‍ते केन्‍द्रीय दर पर दिये जायें ,विभिन्‍न केडर की वेतन विसंगतियों को दूर किया जायें, प्रदेश के लिपिकों के लिये गठित रमेशचन्‍द्र शर्मा समिति की 23 अनुसंशाओं को लागू किया जायें , शिक्षकों को पदोन्‍नत पदनाम दिये जायें, ई अटेंडेंस समाप्‍त की जायें, नई पेंशन योजना को समाप्‍त कर पूरानी पेंशन योजना लागू की जायें,संविदा प्रथा समाप्‍त कर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायें, रिक्‍त पदों पर नियमित नियुक्ति की जायें, केंद्रीय वेतनमान की ग्रेड वेतन विसंगति दूर करने , अध्यापक विभिन्न वर्गों की वेतन ,आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता  को न्यूनतम वेतन  15000 दिए जाने आदि प्रमुख है ।      


लक्ष्‍मीनारायण शर्मा


उपप्रांताध्‍यक्ष


मध्‍यप्रदेश तृतीयवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ


9893002950


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया