विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 100 लोग बीमार


सनावद। शहर में विवाह समारोह के दौरान दूध से बनी मिठाई खाने के बाद उल्टी दस्त से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसके बाद उनका देर रात तक सिविल अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में उपचार किया गया। मुरली मनोहर कुंज में लादूराम व्यास के परिवार में वैवाहिक समारोह था, जहां खाने में दूध से बनी मिठाई भी बनाई गई थी। मिठाई खाने के बाद रात 12 बजे से उल्टी दस्त के पीडि़तों की भीड़ अस्पताल पहुंचने लगी थी। सिविल अस्पताल में रात 3 बजे तक करीब 50 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही इतनी ही भीड़ निजी अस्पतालों में लगी रही। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर एक बार तो अस्पताल प्रशासन भी चौंक गया। सरकारी अस्पताल में भीड़ लगने पर मरीज परेशान होकर निजी अस्पतालों में भी पहुंचने लगे। जिस परिवार में वैवाहिक समारोह था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है और मिठाई के लिए सामान सप्लाई करने वालों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी