विद्यार्थियों को गणित पढ़ाएंगेे नव चयनित पटवारी

आलीराजपुर। नव चयनित पदस्थ पटवारी जिले की चिह्नांकित 10वीं की कक्षाओं में बच्चों को गणित विषय का अध्ययन तथा उसकी बारीकियां और मूलभूत सूत्र का पाठ पढ़ाएंगे। इसके लिए बाकायदा इन पटवारी को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार 15 से अधिक पटवारियों को यह दायित्व सौंपा गया है। उक्त पटवारीगण सप्ताह में दो दिन करीब दो घंटे तक उक्त विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों को गणित का अध्ययन कराएंगे। इसके लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बताया कि जिले में बोर्ड की कक्षाओं जिसमें विशेष रूप से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों में दक्षता सुधार हेतु गणित के फार्मूले, अंक गणित, बीज गणित, त्रिकोणमिति, वर्ग, समीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण और मूलभूत गणित का शिक्षण कराएं। इसके लिए संबंधित पटवारी को उनको हलके के ही आसपास के स्कूल में सप्ताह में दो दिन डेढ़ से 2 घंटे बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सभी पटवारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कॉम्पीटिशन परीक्षा के माध्यम से तैयारियां करते हुए पटवारी हेतु चयनित हुए हैं। वे बच्चों को गणित के मूलभूत सिद्धांतों का शिक्षण कराएंगे तो बच्चों की गणित के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा बच्चों को गणित को सरलता से समझने में सहजता होगी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से पढ़ाएं और गणित की बारीकियां सिखाएं। 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है