तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 दिसंबर से खंडवा में
- सम्मेलन में देश-विदेश से 75 हजार लोग आएंगे
- इस बार 12 हजार प्रविष्टियां शामिल कर रिकार्ड बनेगा
विदिशा। विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं सर्व ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 दिसंबर से खंडवा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली बार 12 हजार प्रविष्टियां शामिल कर रिकार्ड बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पंडित योगेंद्र महंत एवं पंडित देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि हाईटैक परिचय सम्मेलन में देश-विदेश के 75 हजार से अधिक ब्राह्मण युवक-युवतियां शामिल होंगी। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 9 हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। कार्यक्रम के संयोजक श्री महंत ने बताया कि हर चार साल बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क रखी गईं हैं। अभी तक किए गए परिचय सम्मेलन ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। पिछले कार्यक्रम में देश में 1500 कार्यलय बनाए गए थे एवं 8530 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। संस्था ने 5 परिचय स्मारिका का विमोचन किया था, जिसमें खंडवा सम्मेलन में आए 85 प्रतिशत युवक-युवतियों के संबंध तय हो गए थे। श्री महंत ने बताया कि 14 दिसंबर से होने वाला तीन दिवसीय सम्मलेन भी विश्व रिकार्ड दर्ज करेगा।
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 दिसंबर से खंडवा में