जल संरक्षण के लिए कलेक्टर ने दिए सभी स्टापडेमों के गेट बंद करने के निर्देश 


 सागर. कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जल संरक्षण के मद्देनजर सभी स्टापडेमों के गेट तत्काल बंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि वर्षा ऋतु समाप्त होने के पश्चात जल श्रोतों के जल भराव के स्तर को बनाये रखने हेतु जिला अंतर्गत स्थापित सभी नदी, नालों पर बने स्टापडेमों के गेटों को बंद किया जाना एवं जिन जल स्त्रोतों पर स्टापडेम निर्मित नहीं है उनके बहाव को रोक कर जल संग्रहित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंचायत सीईओ, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग क्रमांक-1 व 2, सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला सागर को निर्देशित किया है कि सभी स्टापडेमों के गेट तत्काल बंद कर दिए जाएं तथा जहां स्टापडेम निर्मित नहीं है या क्षतिग्रस्त हो गए है, वहां पर नियमानुसार उन जल स्त्रोंतो पर बोरी बंधान बनाये जाकर पानी संग्रहण किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में पेयजल एवं आम निस्तार हेतु पानी की समस्या उत्पन्न न हो।