ग्वालियर। नाथूराम गोडसे का 70वां बलिदान दिवस मनाकर पूजा करने वाले हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ता नरेश शाक्य और पवन माहौर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 15 नवंबर को नाथूराम गोडसे के चित्र की पूजा करने का आरोप है। मामले में दो और आरोपी किशोर व आनंद पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी, जिन्हें पहले गिरफ्तार कर लिया था। 15 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा रही और कांग्रेस के स्थानीय नेता की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस बीच ग्वालियर में गोडसे की पूजा करने वाले दो हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, गिरफ्तारी का विरोध कहीं पर नहीं हुआ है।
गोडसे का बलिदान दिवस मनाने वाले हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार