एड्स पर चर्चा होना आवश्यक ताकि इसके रोगी सामान्य जीवन जी पाएं : डॉ. जैन 


 होशंगाबाद। होमसाइंस कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब एवं रेडक्रास, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया। रेड रिबन क्लब एवं रेडक्रास प्रभारी डॉ. कंचन ठाकुर ने बताया कि विश्व एड्स दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जाना है। जिसमें जागरूकता रैली एवं रक्तदान पर नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. जैन ने कहा एड्स का रोग छूने से नहीं फैलता है इस रोग के बारे में अनेक भ्रांतियां समाज में फैली हुई है। जिनके चलते एड्स के रोगियों का समाज द्वारा बहिष्कार कर दिया जाता है। एड्स जैसे विषय पर खुली चर्चा होना आवश्यक है ताकि एड्स के रोगी समाज में अपना सामान्य जीवन जी पाएॅ। छात्राओं ने रैली में स्लोगन और नारों से लोगों को जागरूक किया गया एवं एमए समाजशास्त्र एवं समाज कार्य की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा रक्तदान महादान का संदेश देते हुए लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन डॉ. नीतू पवार द्वारा किया जिसमें अफ्जा नूर, निशा कुरैशी, गुलफ्सा, मोहिनी, विजयश्री, अंजु, पूजा, सीमा, राधा धुर्वे, अनीता उईके, छात्राओं ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के सदस्य डॉ. श्रुति गोखले, डॉ रामबाबू मेहर, एनएसएस प्रभारी डॉ. हर्षा चचाने, प्रीति ठाकुर, एनसीसी प्रभारी डॉ. संगीता पारे, डॉ. मीना शुक्ला, डॉ. आरबी शाह, शीतल मेहरा, रफीक अली, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. रीना मालवीय एवं छात्राएं उपस्थित रही।     


Popular posts