अशोकनगर में भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत


अशोकनगर विदिशा सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर


अशोकनगर। जिला मुख्यालय से राजधानी भोपाल को जोडऩे वाले मुख्य सड़क पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 
इस सम्बंध में बताया गया है कि देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत अशोकनगर विदिशा सड़क मार्ग स्थित टोल प्लाजा से आगे यह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें बेलई गांव से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक अशोकनगर की ओर आ रहे थे, तभी युवकों की मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद एमपीआरडीसी की एम्बुलेंस  घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में रिश्तेदार व दोस्त हैं। पुलिस ने घटना के बाद मौके का मुआयना कर टोल नाके पर लगे सीसीटीव्ही फुटेजों की बारीकी से जांच की। बताया जाता है कि मृत्तकों में दो युवक पहले से ही बेलई गांव थे जिनको लेने शहर से दो युवक वहां पहुंचे थे। सड़क हादसे से कुछ देर पहले ही अनिल की मां से फोन पर बातें भी हुई थीं जिसमें उसने शीघ्र ही अशोकनगर पहुंचने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार सभी मृतक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी09क्यू8959 पर सवार होकर आ रहे थे, और पीछे मृत्तकों में से एक का भाई भी मोटरसाइकिल से अशोकनगर आ रहा था। परिजनों के मुताबिक सभी मृतक इंदौर पीथमपुर स्तिथ एक कारखाने में बीते 6 माह से कार्य करते थे और दीपावली की छुट्टी पर अपने अपने घर आए हुए थे। बीती रात चारों अशोकनगर से 10 बजे वाली बस से इंदौर जा रहे थे। इनमें दो युवक अशोकनगर निवासी हैं तथा दो बेलई और ग्यारसपुर चक्क के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी लगते ही सभी के घरों में मातम का माहौल छा गया। समाज के लोग जिला अस्पताल में एकत्रित हो गये। मृतक के माता-पिता सीधे जिला अस्पताल पहुंचेए जहां उनका रो.रोकर बुरा हाल रहा। इन चारों मृतकों में दो बालिग और दो नाबालिग है, जिनमें से दोनों बालिगों का विवाह संबंध भी तय हो चुका था। मृत्तकों के परिजनों के मुताबिक वृंदावन पुत्र कप्तानसिंह लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेलई 4 बहिन व 2 भाई थेए वृंदावन का विवाह ग्राम किरोला से तय हो गया था। मृत्तक सुखवीर सिंह पुत्र तोरनसिंह उर्फ पप्पू उम्र 21 साल निवासी ग्राम ग्यारसपुर चक्क 2 भाई व 1 बहिन हैं। सुखवीर का विवाह ग्राम कदवाया से तय हुआ था। तीसरा मृत्तक राजू पुत्र राजधर लोधी उम्र 18 साल निवासी छैला बाग वार्ड 21 अशोकनगर 2 भाई  1 बहिन हैं और मोटरसाइकिल चला रहे अनिल पुत्र रामजीलाल लोधी उम्र 18 साल निवासी छैलाबाग वार्ड 21 अशोकनगर 2 भाई व 1 बहिन हैं, और मृतक उनके परिवार में भाई बहनों में सबसे बड़े थे।



Popular posts
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
रनाथ पर बैठक हुई, पहले कहा- यात्रा कैंसिल; 25 मिनट बाद प्रेस रिलीज कैंसिल हुई, उसके 1 घंटे 13 मिनट बाद कहा- यात्रा संभव नहीं, लेकिन फैसला बाद में लेंगे
टेबल टेनिस / शरत कमल ने कहा- टोक्यो ओलिंपिक में सिंगल्स में मेडल जीतना मुश्किल, पर डबल्स में मौका
Image