अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: गोविंद सिंह 


छतरपुर। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। मंत्री गोविंद सिंह ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया है कि वे अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मंत्री एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने छतरपुर आए थे।
सहकारिता मंत्री सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भी 35 साल की नौकरी के बाद रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में मैंने निर्णय लिया है कि अब स्वेच्छा से राजनीति से रिटायरमेंट ले लिया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि समय के अनुसार परिवर्तन भी जरूरी है। राजनीति में सक्रिय रहने वाले युवाओं को अब आगे आने का मौका मिलना चाहिए। छतरपुर में सहकारिता विभाग में हुए घोटाले को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस मामले का कोर्ट में केस चल रहा है।
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हमने सहकारिता बोर्ड भंग कर दिया था, लेकिन कुछ लोग स्टे ले आए थे। इस कारण वे वहीं बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी क्यों न हो, उसके खिलाफ एफआईआर जरूर दर्ज कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो अन्वेषण ब्यूरो से भी जांच कराई जाएगी।


Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी