शिवपुरी। महाराष्ट्र के नासिक से लगभग 20 लाख रुपए की प्याज लेकर निकले एक ट्रक से शिवपुरी में गायब हुए प्याज के मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। जिले के पोहरी क्षेत्र से प्याज के कुछ बोरे बरामद किए गए हैं तथा अभी कार्रवाई एवं संदिग्धों से पूछताछ जा रही है। नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला द्वारा कल जानकारी दी गई थी कि लगभग 40 टन प्याज लेकर एक ट्रक 11 नवंबर को नासिक से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के लिए चला था, लेकिन यह ट्रक गोरखपुर नहीं पहुंचा। शिवपुरी के इमामबाड़ा निवासी जावेद ने शिवपुरी के ट्रक में यह प्याज लोड कराई थी एवं ड्राइवर सोनू उसको लेकर चला था। नासिक के व्यापारी द्वारा बार-बार संपर्क करने पर जब दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो वह शिवपुरी आया एवं उसने पता लगाया तो ट्रक तेंदुआ थाना क्षेत्र में खड़ा मिला, जिसमें से प्याज गायब थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
20 लाख की प्याज गायब होने के मामले की जांच शुरू