ट्रक-ऑटो भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, ऑटो के परखच्चे उड़े 


शिवपुरी। कोलारस के पुरणखेड़ी टोलप्लाजा के पास गुना शिवपुरी फोरलेन पर ट्रक और कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ट्रक व कंटेनर के बीच में ऑटो आने से ऑटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना दिल दहला देने वाला था कि टोल पर मौजूद कर्मचारियों और वहां मौजूद अन्य लोगों के हाथ-पांव फूल गए।
दुर्घटना को देखकर लोग उस ओर दौड़ पड़े। लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को निकालने का प्रयत्न किया, हादसे में घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 लोग सवार थे। एक्सीडेंट में ट्रक और कंटेनर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि अभी इनके वाहन चालकों को लेकर जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे के बाद फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुछ देर के लिए वाहनों का जाम भी लगा रहा। बताया जा रहा है कि फोरलेन पर आज जब ऑटो चालक सवारी लेकर गुना की ओर जा रहा था। उसी दौरान ऑटो जब मोहराई ग्राम के मोड़ पर पहुंचा तो सवारी उतारने के लिए वाहन रुका। वाहन में से तीन सवारी उतरी ही थी कि उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऑटो करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया और आगे की ओर कंटेनर और ट्रक के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का वाहन चालक फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रभावितों की मदद की। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी। इसी दौरान घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया।


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया