इंदौर। मंगलवार तड़के शहर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर में सेना के लेफ्टिनेंट समेत 6 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में उनके माता-पिता और 4 महीने का बच्चा भी शामिल है। जबकि 6 अन्य जख्मी हैं। लेफ्टिनेंट महू से इंदौर लौट रहे थे, तभी अचानक कार का टायर पंक्चर होने से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 2251 और एमएच 03 एडब्ल्यू 4721 मारुति स्विफ्ट डिजायर दोनों कारें बहुत तेज रफ्तार में थीं। इसी दौरान आर्मी अफसर जयप्रकाश झा की कार का टायर पंक्चर हो गया और वह सीधे सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। यह बात सामने आ रही है कि दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान आमने-सामने टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों को इस टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी और फिर वे उस ओर लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। इन्हीं लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। इसके बाद तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों कारें तेज रफ्तार में टकराईं। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कारों में लोग फंसे हुए थे। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में लेफ्टिनेंट जयप्रकाश (30), उनके पिता नूनू झा (65), मां सुमित्रा झा (60), बेटा आरो (4 माह), रोशन और गौरव (दोनों सहायक) की मौत हो गई।
बिहार में अपने गांव के लिए निकले थे लेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंट के रिश्तेदार राजीव रंजन ने बताया कि जयप्रकाश परिवार के साथ महू से बिहार के वैशाली जिले में स्थित गांव जा रहे थे। रास्ते में प्रोग्राम बदलने पर सभी वापस महू लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, महू की ओर जा रही कार का टायर पंक्चर हो गई, जिससे यह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई।
मृतकों के नाम
- आरव पिता जयप्रकाश (4) निवासी समर पार्क महू
- जयप्रकाश पिता नूनू झा (30) आर्मी ऑफिसर
- नूनू झा (65) निवासी महू
- सुमित्रा झा (60) निवासी सदर
- रोशन और गौरव
घायलों के नाम
सुरुचि पति जयप्रकाश (22) निवासी समर पार्क महू, रुचि पिता राजेश (19) निवासी महू, अर्जुन पिता शिवदीन (42) निवासी महू, अरशद पिता ताज मोहम्मद (28) इस्लामपुरा जिला गोंडा यूपी, अनवर पिता रमजान (19) निवासी सदर, धनीराम पिता दसई (35) निवासी यादव नगर मुंबई है।