श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 23 घायल

दतिया। जिले के सेंवढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरसेनी गांव के पास सोमवार दोपहर डेढ़ बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार इस घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, वहीं 23 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें दतिया रेफर कर दिया गया है। एक चार वर्षीय बच्ची को ग्वालियर रेफर किया गया है। सभी लोग झांसी के गुडमऊ गांव थाना बड़ागांव के रहने वाले है। झांसी जिले के बडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुडमऊ गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार के लोग सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से रतनगढ़ माता मंदिर में जवारे चढ़ाने के लिए आए थे। जवारे चढ़ाने के बाद यह दोपहर करीब डेढ़ बजे वापस गांव लौट रहे थे, अभी यह मरसेनी मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली स्पीड में होने के चलते अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इसमें हेमंत आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हो गए। इनमें 4 वर्षीय बच्ची नैंसी को ग्वालियर और अन्य घायल रजनी आदिवासी, मंगला आदिवासी, भागवानदास आदिवासी, रमादेवी, आशीष और सोनम को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मरसेनी गांव के पास एक अंधा मोड़ है। ट्रैक्टर अधिक स्पीड में होने से मोड़ पर पहुंचते ही ट्रॉली पूरी तरह से घूम गई और उसमें बैठे लोग हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरे। इससे अधिकांश लोगों के सिर और हाथ पैरों में चोट आई है। हेमंत आदिवासी के सिर के ऊपर सीधे ही ट्रॉली जा गिरी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

भाजपा विधायक की गाड़ी की चपेट में आने से दो की मौत
टीकमगढ़। बलदेवगढ़ थाना इलाके में एक विधायक की गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगोंं का कहना है कि गाड़ी पर विधायक लिखा था। कुछ लोगों का कहना है कि खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से यह हादसा हुआ है, लेकिन पुलिस की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद गणेश ने बताया कि विधायक राहुल सिंह खरगापुर की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। वह गाड़ी में मौजूद थे, लेकिन रुके नहीं।

बिना रेलिंग की पुलिया से नदी में गिरी कार, दम्पति डूबे
आगरमालवा। मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर आगर जिले में सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है। चवली नदी की पुलिया से एक कार नदी में जा गिरी। कार में सवार दंपति नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि पुलिया पर रेलिंग नहीं थी। इंदौर-कोटा राजमार्ग पर एक दंपति की कार नदी में गिर गई। चवली नदी की पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे पति-पत्नी दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने कार सवार 29 वर्षीय युवक संतोष को तो बचा लिया गया, पर उसकी पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पति की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए राजस्थान के झालावाड़ भेजा गया है। वहीं कार में युवक के साथ सवार उसकी पत्नी तलाश जारी है।  बताया जा रहा है कि कार सवार दंपति पुष्कर से इंदौर जा रहे थे, तभी रास्ते में आए पुलिया को पार करते समय ये हादसा हो गया।