सीधी जिले में घर में घुसा मगरमच्छ, टाइगर रिजर्व टीम ने किया रेस्क्यू

सीधी। जिले के बढ़ौरा ग्राम में एक मगरमच्छ के घुसने से सनसनी फैल गई। समय रहते सूचना मिलने पर मगरमच्छ को घर से निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार बौड़ोरा गांव में यादव परिवार के घर में बीती रात मगरमच्छ के घुसने से दहशत का माहौल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मगरमच्छ को संजय टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही घर में मगरमच्छ घुसा तो घर में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।घरवालों में जहां भय था वहां बाहर के लोग भी अटकलें लगा रहे थे कि मगरमच्छ पर कैसे काबू पाया जाए। जैसे ही मगरमच्छ घर में घुसा तो घर के लोगों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सोन घडिय़ाल की टीम को इस संबंध में सूचना दे दी गई थी। सोन घडिय़ाल टीम अगले दिन सुबह मौके पर पहुंची। इसके बाद सोन घडयि़ाल की टीम द्वारा मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ले जाया गया। इस दौरान घर के बाहर खासी भीड़ जमा हो गई थी।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी