पिपरिया गांव में चार लोगों  के शव मिलने से सनसनी

सागर। बंडा के समीप पिपरिया गांव में चार लोगों के शव मिलने सनसनी फैल गई। घर में एक महिला फांसी के फंदे पर झूलती मिली और तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले। जब महिला का पति घर पहुंचा तो आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला, ऐसे में पति खपरैल निकालकर घर में झांकने लगा। इसी दौरान उसे शव नजर आया। युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के फर्श से 3 बच्चों के शव बरामद किए हैं, जबकि महिला फंदे पर लटकी पाई गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संवेदनशील है। एक ही घर से चार शव मिलने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं परिस्थितियों और मृतका के पति के बयानों में भी विरोधाभास नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने फंदे पर झूलती मिली कुंती भाई और फर्श पर मिले उसके पुत्र पुष्पेंद्र 5 साल, हर्षिता ढाई साल और अंकित 1 वर्ष के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिपरिया निवासी हरि सिंह लोधी सोमवार सुबह घर पर नहीं था। जब वह घर लौटा तो दरवाजे अंदर से बंद थे। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजे नहीं खुले तो हरि सिंह ने खपरैल हटाया। हरि सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कुंती बाई फंदे से लटकी हुई थी, जबकि दो पुत्र और पुत्री दीवार पर लगी खूंटी से अलग-अलग लटके हुए थे। वह घबरा गया और कमरे में उतरकर तीनों बच्चों के शव फंदे से उतारा।


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image