जानलेवा सेल्फी :  200 फुट गहरी खाई में  गिरने से युवक की मौत

नरसिंहपुर। दोस्तों के साथ पचमढ़ी गया गाडरवारा निवासी एक युवक सेल्फी लेते वक्त करीब 200 फुट गहरी देनवां की खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को दूसरे दिन निकाल सकी। नदी के तल से करीब 25 फुट ऊंचाई पर पेड़ पर फंसा युवक का शव बमुश्किल निकाला जा सका। गाडरवारा निवासी ऋषि उर्फ छोटू साहू 30 वर्ष अपने कुछ साथी संदीप यादव, अमित और अन्य के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने गए थे। पचमढ़ी से लौटते वक्त वह देनवां नदी में बने देनवां दर्शन प्वाइंट पर पहुंचे। जब यह प्वाइंट से देनवां नदी देख रहे थे, तब ही सेल्फी के लिए ऋषि उर्फ छोटू पास में बनी एक पहाड़ी ढलान पर चला गया, जहां से उसका पैर फिसल गया और वह कई फुट नीचे गहरी देनवां की खाई में गिर गया। बताया जाता है कि रात के कारण पुलिस शव को नहीं निकाल सकी। दूसरे दिन सुबह जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देनवां नदी के तल से 25 फुट ऊंचे पे? पर उसका शव पाया गया। गाडरवारा निवासी छोटू साहू जवाहर वार्ड में गणेश मंदिर के पास रहता है। पहले दोस्तों ने छोटू की काफी देर तक तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। फिर उन्होंने पचमढ़ी थाने को सूचना दी। पचमढ़ी थाना प्रभारी महेश टांडेकर भी मौके पर पहुंचे। देनवां दर्शन प्वाइंट के साइड से बने रास्ते से नीचे उतरकर छोटू की तलाश शुरू हुई तो देनवां की खाई पर एक पेड़ पर उसका शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। मंगलवार को उसका शव सुबह लाया जा सका।


कहां है देनवां
गाडरवारा-पिपरिया रोड पर देनवां एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्वाइंट है। पिपरिया से पचमढ़ी जाते वक्त जब पचमढ़ी करीब 20 किमी रह जाती है, तब यह देनवां नदी का प्वाइंट पड़ता है, गहरी खाई है, घना जंगल है, इस गहरी खाई को टूरिस्ट देखते हैं। देनवां दर्शन के लिए यहां एक चबूतरा भी है।


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे