नरसिंहपुर। दोस्तों के साथ पचमढ़ी गया गाडरवारा निवासी एक युवक सेल्फी लेते वक्त करीब 200 फुट गहरी देनवां की खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को दूसरे दिन निकाल सकी। नदी के तल से करीब 25 फुट ऊंचाई पर पेड़ पर फंसा युवक का शव बमुश्किल निकाला जा सका। गाडरवारा निवासी ऋषि उर्फ छोटू साहू 30 वर्ष अपने कुछ साथी संदीप यादव, अमित और अन्य के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने गए थे। पचमढ़ी से लौटते वक्त वह देनवां नदी में बने देनवां दर्शन प्वाइंट पर पहुंचे। जब यह प्वाइंट से देनवां नदी देख रहे थे, तब ही सेल्फी के लिए ऋषि उर्फ छोटू पास में बनी एक पहाड़ी ढलान पर चला गया, जहां से उसका पैर फिसल गया और वह कई फुट नीचे गहरी देनवां की खाई में गिर गया। बताया जाता है कि रात के कारण पुलिस शव को नहीं निकाल सकी। दूसरे दिन सुबह जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देनवां नदी के तल से 25 फुट ऊंचे पे? पर उसका शव पाया गया। गाडरवारा निवासी छोटू साहू जवाहर वार्ड में गणेश मंदिर के पास रहता है। पहले दोस्तों ने छोटू की काफी देर तक तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। फिर उन्होंने पचमढ़ी थाने को सूचना दी। पचमढ़ी थाना प्रभारी महेश टांडेकर भी मौके पर पहुंचे। देनवां दर्शन प्वाइंट के साइड से बने रास्ते से नीचे उतरकर छोटू की तलाश शुरू हुई तो देनवां की खाई पर एक पेड़ पर उसका शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। मंगलवार को उसका शव सुबह लाया जा सका।
कहां है देनवां
गाडरवारा-पिपरिया रोड पर देनवां एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्वाइंट है। पिपरिया से पचमढ़ी जाते वक्त जब पचमढ़ी करीब 20 किमी रह जाती है, तब यह देनवां नदी का प्वाइंट पड़ता है, गहरी खाई है, घना जंगल है, इस गहरी खाई को टूरिस्ट देखते हैं। देनवां दर्शन के लिए यहां एक चबूतरा भी है।