ग़ज़ल - megha rathi bhopal


ग़ज़ल


हुए हैं हद से भी बेहद सितम अब तो चले आओ
लो रख दी लब पे हमने भी क़सम अब तो चले आओ



मेरी आँखों मे तारों की सजी बारात है कब से
कमी है चाँद की केवल सनम अब तो चले आओ


भटकती रूह राहों पे निगाहें डाले फिरती है
न लेंगे हम दुबारा फ़िर जनम अब तो चले आओ


कहो कैसे चले आये थे शब को ख़्वाब में जानम
जगे बैठे हैं कब से दर पे हम अब तो चले आओ


मुझे आदत है अश्कों के नमक को चखते रहने की
वही है रोज़ के जैसा ये ग़म अब तो चले आओ


तसव्वुर में तेरे रातें सुलाना भूल जाती हैं
कहाँ हो तुम? हुई है आंख नम अब तो चले आओ


कसर है बस जरा बाकी मेरे खामोश होने में
नहीं फिर ये कहेंगे हम बलम अब तो चले आओ



Megha Rathi



Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे