भोपाल 25 अक्टूबर 2019. जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा परिवार के साथ आज शाम धनतेरस दिवाली के शुभ मुहूर्त पर प्रतीकात्मक परम्परानुसार खरीदारी करने न्यू मार्केट पहुँचे l मंत्री श्री शर्मा ने धर्मपत्नी श्रीमती विभा शर्मा के साथ बर्तन खरीदे l धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है l यह परम्परा है l
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति की परम्परा है l उन्होने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी l मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन मेँ सुख सम्रद्धि रहे , सब खुशहाल रहे दिवाली पर्व पर यही कामना है l