गुडग़ांव में आयोजित हुआ था कांटेस्ट मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर थीं एक्सपर्ट
भोपाल की नैना सुदन गुडग़ांव में आयोजित मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता में टॉप-3 विनर घोषित की गईं। उन्होंने बताया कि ब्यूटीफुल वल्क, ब्यूटीफुल स्माइल व ब्यूटीफुल बॉडी आइकॉन टाइटल में अलग-अलग कैटेगरी में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें टॉप 5 में रहीं, जबकि प्रश्नोत्तरी में टॉप-3 रहीं। प्रतियोगिता को अमन वर्मा ने होस्ट किया जबकि मानुषी छिल्लर ग्रूमिंग एवं एक्सपर्ट रीटा ने ट्रेनिंग दी। इस कांटेस्ट में उन्होंने रेसायकल ड्रेस फोम व बॉटम कप से खुद तैयार की थी। प्रतियोगिता में सुदन को एक म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का भी मौका मिलेगा। टफ कॉम्पटीशन के दौरान भी सुदन ने टैलेंट राउंड में सेमी क्लासिकल डांस किया।