भाईदूज पर मायके जाना चाहती थी महिला, पति ने डाल दिया एसिड

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहतपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक किया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घरेलू विवाद में हुई इस दिल दहला देेने वाली घटना के बाद आरोपी पति फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसिड गिरने से 25 वर्षीय महिला गंभीर घायल हुई है। घरेलू विवाद के बाद सोमवार देर रात घर में सो रही महिला पर गुस्साए पति ने एसिड डाल दिया। महिला को गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहतपुर निवासी 25 वर्षीय महिला भाईदूज त्यौहार पर मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति माऊसिंह उसे नहीं भेजना चाहता था। इसके चलते दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। देर रात को इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया था। बताया जाता है कि रात के ढाई बजे गुस्साए पति ने घर में सो रही पत्नी पर घर में रखा एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उज्जैन भेजा 
महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया। जानकारी लगने पर सुसनेर पुलिस ने धारा 307 व 326 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फिलहाल आरोपी पति माउसिंह फरार बताया जा रहा है।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी