लोग अपने पुराने दिन भूल जाते हैं


हम तो दुअन्नी छाप लोगों से भी बात कर लेते हैं: सज्जन सिंह वर्मा
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तंज कसा है। उन्होने कहा कि लोग अपने पुराने दिन भूल जाते हैं। हम तो दुअन्नी छाप लोगों से भी बात कर लेते हैं और एक कौड़ी के आदमी की बात भी कर लेते हैं।
दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। श्री सत्य साई विद्या विहार में आयोजित शिविर में इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के बच्चे इलाज की उम्मीद में पहुंचे। इसके उद्घाटन अवसर पर वर्मा भी पहुंचे थे।
बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान विजयवर्गीय के चवन्नी छाप लोगों के बारे में बात नहीं करता। बयान का जिक्रआते ही वर्मा ने तल्ख तेवर दिखाए। पिछले दिनों विजयवर्गीय के पुत्र आकाश के नायक नहीं खलनायक हूं गाने पर डांस पर वर्मा ने कहा था कि अभी तक कैलाश विजयवर्गीय गाना गाते थे, अब उनके पुत्र आकाश डांस कर रहे हैं। मनोरंजन होता है, पिता-पुत्र नाच-गाने की मंडली बना लें। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने फिर से हमला बोलते हुए कहा था कि चवन्नी छाप लोगों के बारे में बात नहीं करता। जब मीडिया ने उनसे चवन्नी छाप वाले बयान पर बात की तो पीडब्ल्यूडी मंत्री बोले कि हमारी तो आदत है कि हम दुअन्नी छाप लोगों के बारे में भी बात करते हैं। ऐसे लोग गलती करते है। जब वे टूटे स्कूटर पर चलते थे, हम लोग मदद करते थे। ऐसे लोगों पर हमारा कटाक्ष भी है कि ऐसे लोगों के बारे में बोलना पड़ता है। एक कौड़ी के आदमी के बारे में भी बात करते हैं।


Popular posts
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
भारत बैंकिंग सुधारों की मशाल बनकर उभरेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह
रनाथ पर बैठक हुई, पहले कहा- यात्रा कैंसिल; 25 मिनट बाद प्रेस रिलीज कैंसिल हुई, उसके 1 घंटे 13 मिनट बाद कहा- यात्रा संभव नहीं, लेकिन फैसला बाद में लेंगे
दो बोरी यूरिया खाद के लिए राजगढ़ जिले में अलसुबह कतार में लगे किसान