हनीट्रैप मामले में नगर निगम के अधीक्षण यंत्री हरभजनसिंह हटेंगे

कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत
इंदौर। हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले का खुलासा होने के बाद नगर निगम के अधीक्षण यंत्री हरभजनसिंह को हटाया जा सकता है। महापौर मालिनी गौड़ ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मामले में चर्चा कर निगम अधिकारी हरभजन के निलंबन की अनुशंसा की है। मालिनी गौड़ ने नगरीय प्रशासन मंत्री से फोन पर बात की है और हटाने की मांग की है। वही जयवर्धन सिंह ने भी उन्हें हटाने के संकेत दिए है। माना जा रहा है कि आज-कल में अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की माने तो खुलासे के बाद से ही हरभजन सिंह से निगम के सभी विभागों का प्रभार वापस ले लिया गया है, लेकिन अभी निलंबन की कार्रवाई नही की गई है। आपको बता दे कि हरभजन सिंह वही हैं, जिसे युवतियों ने ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपए मांगे थे। हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि खुलासे के बाद से ही निगम इंजीनियर गायब है। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचने पर जिस अंदाज में श्वेता जैन ने हरभजन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि हम उसे छोड़ेंगे नहीं यह भी काफी संशय पैदा करता है। निगम इंजीनियर हरभजन सिंह की तलाश में पुलिस भी जुट गई है। शिकायत करने के बाद सिंह गायब हो गए हैं। हरभजन का मोबाइल भी बंद आ रहा है। इसके कारण यह मामला और लंबा खिंचता नजर आ रहा है। अपनी नौकरी में चर्चित में रहे हरभजन आखिरी समय में भी निगम के साथ-साथ अन्य विभागों को भी चर्चित कर गए हैं।


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image