- मुख्यमंत्री ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में रोड शो एवं जनसभा की
- कांग्रेस वचन देती है, भाजपा घोषणाएँ और जुमलेबाजी
- झाबुआ के विकास का नया इतिहास बनाने कांग्रेस को वोट दें - नरेन्द्र सलूजा
झाबुआ। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि कांग्रेस वचन देती है जबकि भाजपा सिर्फ घोषणाओं और जुमलों की राजनीति करती है। श्री नाथ ने नागरिकों से अपील की कि वे झाबुआ के विकास का एक नया इतिहास बनाने के लिए उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दें। मुख्यमंत्री सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का नामांकन दाखिल करवाने झाबुआ पहुँचे थे। उन्होंने रोड शो करने के बाद विशाल आमसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ का नया इतिहास बनाना है और झाबुआ का झंडा विधानसभा में लहराना है तो झाबुआ से कांग्रेस को विजयी बनाना होगा।
उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सेठ साहूकारों की पार्टी है। भाजपा के नेताओं को सिर्फ मुंह चलाना आता है, शिवराज सिंह मामा-मामा चिल्ला कर अपनी कलाकारी दिखलाते है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर के बाद भाजपा के नेता झाबुआ से गायब हो जायेगे एक भी नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है।
श्री कमल नाथ ने कहा कि जैसे छिंदवाड़ा के लोगों का मुझ पर अधिकार है ,उसी तरह से झाबुआ के लोगों का भी मुझ पर अधिकार रहेगा। उन्होंने कहा जब कांग्रेस ने सत्ता सम्हाली तो तिजोरी खाली थी लेकिन उसके बाद भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होंने नौजवानों से आव्हान करते हुए कहा कि नौजवान समझदार है और प्रदेश का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार झाबुआ से कांग्रेस को मौका दें। 21 अक्टूबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर कांतिलाल भूरिया को विजय बनावें । इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया एवं जेवियर मे?ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमल नाथ को गदा भेंट की गई । कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ,महिला बाल विकास मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधौ, विक्रांत भूरिया, विधायकगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपिस्थत थे । सभा के पश्चात रैली के रूप में श्री कमल नाथ कांतिलाल भूरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने अपना नामाकंन फार्म रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत किया।
भाजपा ने 15 साल में प्रदेश को कंगाल किया : मुख्यमंत्री