ट्रेन से गिरने पर दो बच्चों की मौत, महिला घायल


मेघनगर (झाबुआ)। दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर मंगलवार को दाहोद-मेघनगर के बीच देहरादून एक्सप्रेस से एक महिला और दो बच्चे गिर गए। सूचना के बाद मेघनगर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों और महिलाओं का रेलवे कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद मेघनगर पुलिस उन्हें मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां से महिला और बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झाबुआ रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया जबकि बुरी तरह से घायल महिला को गुजरात रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मेघनगर के समीप और नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच रेलवे पोल क्रमांक 569/16 पर बांद्रा से देहरादून की ओर जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस से एक महिला और दो छोटे बच्चों को गिरने की सूचना ट्रैकमैन ने संबंधित अधिकारी को दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस व मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की उम्र करीब 25 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 और 5 वर्ष के करीब बताई जा रही है। महिला खुद कूदी या किसी ने धक्का दिया, वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। घटना के बाद आरपीएफ के जवान और अधिकारियों ने घायल महिला व बच्चों के उपचार के प्रबंध व सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ली।


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image