सीएमओ राकेश मिश्रा के खिलाफ विदिशा की महिला नेता ने रेप का मामला दर्ज कराया

भोपाल/विदिशा। विदिशा की एक महिला नेता ने नगरीय निकाय के अधिकारी राकेश मिश्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। यह लव स्टोरी का मामला है। महिला नेता का आरोप है कि शमशाबाद नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ राकेश मिश्रा ने उसे प्रपोज किया, संबंध बनाए और फिर शादी करने से मुकर गया। अधिकारी फरार है। बागसेवनिया थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि विदिशा निवासी एक महिला नेता एक अधिकारी के संपर्क में थी। यह अधिकारी रायसेन नगरपालिका में आरआई रहा है। वहीं शमशाबाद नगर परिषद में सीएमओ के पद पर भी रहा है। महिला का आरोप है कि नगरीय निकाय अधिकारी राकेश मिश्रा ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया है। महिला का कहना है कि वह जब भी शादी की बात करती तो अधिकारी एक-दो दिन की बात कहकर टाल देता। कई महीनों तक जब वह झांसा देता रहा तो शिकायत करने पर मजबूर हो गई। महिला की शिकायत पर राकेश मिश्रा के खिलाफ ज्यादती सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 
अधिकारी का विवादों से नाता  
राकेश मिश्रा जब शमशाबाद नगर परिषद के सीएमओ थे तब उनका नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्णकुमार माहेश्वरी से विवाद चलता रहा। फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी के मामले में भी शासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। गौरतलब है कि महिला की शिकायत पर साल २०१० में विदिशा में जिला प्रशासन का भी एक अधिकारी सस्पेंड हो चुका है।


 


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी