फोन पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

- दिल्ली में कॉल सेंटर से चला रहे थे रैकेट
गुना। गुना कोतवाली पुलिस ने फोन पर ठगी करने वाले दिल्ली के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दिल्ली के एक कॉल सेंटर से देश भर में ठगी करते थे। पुलिस को अब गिरोह के सरगना की तलाश है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक गुना की राधा कॉलोनी निवासी यशवंत सिंह धाकड़ से 24 नवंबर 2018 को फोन पर ठगी हुई थी। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी पूछकर खाते से 60 हजार रुपए उड़ाए थे। यशवंत की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की। जांच में पता चला कि यशवंत के खाते से यह राशि दिल्ली निवासी धर्मेंद्र गुर्जर के पेटीएम वॉलेट में डाली गई। फिर धर्मेंद्र के वॉलेट से यह राशि दिल्ली के विकासपुरी जीवन पार्क निवासी तरुण शर्मा के बैंक खाते में डाली गई। पुलिस ने दिल्ली जाकर धर्मेंद्र गुर्जर और तरुण वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि तरुण का खाता उसके पिता मनोज वर्मा उपयोग करते हैं। तब पुलिस ने मनोज वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मनोज ने बताया कि खाते में आने वाली रकम दिल्ली के उत्तम नगर निवासी देवेंद्र गिल ले जाता है। तब पुलिस ने देवेंद्र गिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें तीनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनके गिरोह का सरगना अशरफ और असलम हैं। इन लोगों ने एक कॉल सेंटर बना रखा है। वहीं से देश भर में लोगों को फोन किए जाते हैं। कोई बैंक उपभोक्ता फंसते ही उसके खाते से राशि धर्मेंद्र के वॉलेट में डालते थे। वहां से मनोज के खाते में डालते थे। देवेंद्र उनसे यह राशि लेकर अशरफ को देता था। उनको बदले में 8 प्रतिशत कमीशन मिलता था, जबकि देवेंद्र को 500 रुपए मिलते थे। वे एक माह में करीब 30 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया