- महिला का आरोप : जिला कोर्ट में जमानत के पेपर दिखाने गई थी तब हुई छेड़छाड़
इंदौर। जिला कोर्ट में जमानत के पेपर दिखाने आई महिला उसके पति व बेटे से मारपीट करने और छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ३ वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है। २ दिन पहले एक वकील की शिकायत पर महिला और उसके पति व बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ था।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार संयोगीतागंज क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर जिला कोर्ट के वकील अरविंद जैन, अपूर्व जैन और चिंटू जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि वह जब कोर्ट आई थी तो वकील ने गंदी नीयत से उसका हाथ पकड़ा और मारपीट की। टीआई के अनुसार महिला उसके पति व बेटे के खिलाफ समाज की ही एक लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। उस मामले में महिला पक्ष को जमानत मिल गई थी उसी के सिलसिले में २२ अगस्त को परिजन जिला कोर्ट पहुंचे थे। उस दौरान पीडि़ता के वकीलों से उनका विवाद हुआ। अगले दिन वकीलों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। बाद में महिला के आवेदन पर पुलिस ने जांच की और आला अफसर
महिला की शिकायत पर ३ वकीलों पर छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज