खजराना गणेश को अर्पित की जाएगी वैदिक मंत्रों से सुसज्जित राखी


इंदौर। शहर के पालरेचा परिवार ने खजराना गणेश के लिए पैंतालीस इंच लम्बी और इतने ही इंच चौड़ी राखी बनाई है। जो न सिर्फ वैदिक मंत्रों पर आधारित है, बल्कि ये राखी अखंड भारत के साकार होते सपने का संदेश भी प्रस्तुत कर रही है। इस राखी में वैदिक मंत्रों के न सिर्फ दर्शन होते हैं, बल्कि वैदिक मंत्रों की गूंज भी सुनाई देती है। राखी में सूखे मेवों के साथ ही कई जड़ी-बूटियों और गंगा जल को भी स्थान दिया गया है। इस बार की राखी कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अखंड भारत के सपने को साकार होता भी दिखा रही है। राखी के लिए पूरा परिवार एक साथ जुटता है और करीब एक महीने की मेहनत के बाद राखी का स्वरूप निखर कर सामने आता है। सोलह सालों की तरह इस साल भी पालरेचा परिवार ढोल-ढमाकों के साथ सुबह सात बजे खजराना मंदिर पहुंचेगा, जहां प्रथम पूज्य गणेश जी को राखी अर्पित की जाएगी।