गार्डों के साए में मनोरम झरना, पर्यटकों के लिए भी किया बंद 


- गत वर्ष १५ अगस्त को अचानक तेज बहाव में फंसकर नौ लोगों की मौत हो गई थी
शिवपुरी। अच्छी बरसात के कारण ऐतिहासिक सुल्तानगढ़ पर वाटरफॉल फिर शुरू हो गया है, लेकिन प्रशासन ने इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। पार्वती व मऊहर की सहायक नदी भकर्रा में पानी के तेज बहाव के कारण ५० फीट ऊंचाई से झरना गिर रहा है। यहां आसपास जंगल व मनोरम स्थल है, लेकिन यहां जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। चौकी पर तैनात जवान हरीसिंह ने बताया कि हमें ऊपर से आदेश हैं कि किसी भी पर्यटक को आगे न जाने दिया जाए, क्योंकि वहां पर खतरा है। दरअसल, गत वर्ष १५ अगस्त को अचानक तेज बहाव में फंसकर नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार के स्थान पर पिकनिक स्पॉट ही बंद करा दिया। सुल्तानगढ़ के कुंड में १२ महीने पानी रहता है, लेकिन झरना सूखा रहता है। बारिश में यहां पार्वती, मऊहर और भकर्रा नदी और जंगली इलाकों के एक अधिक से दर्जन बरसाती झरनों का पानी यहां आकर मिलता है। झरने से गिरकर ये पानी नरवर के पास हरसी डेम में जाता है। 
इनका कहना है
हमने सुरक्षा की दृष्टि से सुल्तानगढ़ जाने वाले रास्ते पर गार्ड लगाए हैं। गत वर्ष के हादसे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। बाकी लोगों को हम जागरूक भी करते हैं। सैलानी ये बात समझते भी हैं और नियम फॉलो भी करते हैं।
- राजेश सिंह, एसपी, शिवपुरी 


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी