एक ही परिवार के 4 लोग नदी में बहे, एक को बचाया




छिंदवाड़ा। कन्हान नदी में मंगलवार दोपहर अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचे एक ही परिवार के 4 लोग नदी में बह गए। एक को तो पिता ने बचा लिया गया, लेकिन बाकी तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। परिवार सौंसर का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।