बकरा ईद के मौके पर सफाई का विशेष ध्यान दे नगर निगम

मुस्लिम समाज भी सबकी भावनाओ का करे सम्मान सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान


भोपाल आज दिनांक 6 अगस्त आगमी 12 अगस्त को ईदुल अज़हा ( बकरा ईद ) का महा पर्व मनाया जाएगा इस मौके पर जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने भोपाल नगर निगम से आग्रह किआ है कि  नगर निगम दुवारा ईद के मौके पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए हाजी हारून ने कहा कि ईद के तीनों दिन 12, 13, और 14 अगस्त को मुस्लिम धर्म के लोग बड़ी संख्या में क़ुर्बानी करेंगे  और हर वर्ष मुस्लिम समाज अपनी और से सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं पर नगर निगम दुवारा ईद पर उचित सहयोग प्रदान नही किया जाता कई मोहल्लों में कचरा गाड़िया उपलब्ध नही होती और कई मोहल्लों में अफ़्तों तक कचरा गाड़ियों में से कचरा नही उठाया जाता जिसकी वजह से आम जन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हाजी हारून ने नगर निगम भोपाल से आग्रह किआ है कि इस बार ईद के मौके पर एक्स्ट्रा कचरा गाड़ियां उपलब्ध कराई जाए और हर दो घंटे में उसको उठवाने के इंतेज़ाम किआ जाए और सफाई कर्मियों की तीनों दिन पूरे दिन की डियूटी नियुक्त की जाए औऱ जिन इलाक़ो में पानी की कमी रहती है उन इलाक़ो में पानी के टैंकर भी खड़े करवाए जाए दूसरी और हाजी हारून ने ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों से भी सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है हाजी हारून ने समाज के लोगों से कहा कि ईदुल अज़हा का मतलब क़ुर्बानी है और क़ुर्बानी का मतलब त्याग होता है समाज के लोग अन्य हम वतन भाइयों की भावनाओं का भी विशेष रूप से ध्यान रखें ( चमड़ा वेयपारि खुले में चमड़े का वेयपार करने से बचें जहां तक हो सके  खरीदार चमड़े को ढांक कर रखे ताकि किसी को परेशानी न हो ) (  क़ुरबानी करने वाले सार्वजनिक स्थानों में क़ुर्बानी न करें ) ( क़ुर्बानी के अतिरिक्त अंगों को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंके नगर निगम दुवारा रखें गए कंटेनर में ही फेंके ) ( क़ुर्बानी के रक्त को नालियों में बहाने के पश्चात खूब पानी डालें या जहां नाली की सुविधा न हो वहां कच्चे गड्ढे का प्रयोग करें ) ( क़ुर्बानी की वीडयो या फोटो  वाट्सएप या फेसबुक पर डालने से भी बचें ) हाजी हारून ने कहा कि त्याग बलिदान असल क़ुर्बानी है और हमारे तेहवार से किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए दूसरी और हाजी हारून ने नगर निगम भोपाल से आग्रह कीआ है कि अगस्त महा में ईद राखी और 15 अगस्त जैसे महा पर्व पर पुराने शहर भोपाल की सड़कें पूरी तरहां बदहाल गड्डो से भरी पड़ी हैं जिसका सुधार कार्य तेहवारों से पूर्व किआ जाए जिससे आम जन को परेशानियां न हों


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
जबलपुर: लॉकडाउन में हुनर दिखाते हुए एक युवक ने बना डाली पीएम मोदी की वॉल पेंटिंग, हर जगह हो रही तारीफ
Image