बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 13 साल का सश्रम कारावास


नीमच। 9 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के दोषी को मंगलवार को न्यायालय ने 13 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई, साथ ही तीन हजार रुपए का जुर्माना भी किया। फैसला अपर सत्र न्यायाधीश मनासा अखिलेश कुमार धाकड़ ने सुनाया। घटना 26 अगस्त 2016 को शाम करीब 4 बजे ग्राम पिपलिया रावजी में हुई थी। बालिका दोनों बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का संतोष पिता रोड़ूनाथ बाबा (22) आया और पीडि़ता को घर के अंदर ले गया। डरा-धमकाकर उसने बालिका से ज्यादती की और धमकाया। डरी-सहमी बालिका ने देर शाम माता-पिता को जानकारी दी। इसके बाद परिजन ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष और गवाहों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया और सजा सुनाई। जिले में जुलाई में भी एक चिह्नित जघन्य और सनसनीखेज प्रकरण में फैसला आया था। सिंगोली थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना में दो आरोपियों को न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी