अरुण जेटली के जीवित रहते भाजपा पार्षद ने दे दी श्रद्धांजलि


इंदौर। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी। वह एम्स में भर्ती हैं। इस दौरान उनके निधन की फर्जी खबर सुनकर इंदौर की अतिउत्साही महिला पार्षद ने उन्हें श्रदांजलि तक दे डाली। दरअसल पूर्व वित्त मंत्री जेटली को बेचैनी की शिकायत होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है। वे एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की फर्जी खबर वायरल हो गई। इस पोस्ट को जिस आईडी से वायरल किया गया, वह बीजेपी के आईटी सेल की बताई जा रही है। प्रोफाइल पर फोटो भी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की लगी है। वहीं अतिउत्साह में ऐसी ही एक फेक न्यूज को देख-सुनकर वार्ड 29 की भाजपा पार्षद पूजा पाटीदार ने बिना जांच पड़ताल किए तुरंत फेसबुक पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेषित कर दी। पाटीदार ने जेटली के पोस्टर पर अपना फोटो चस्पा करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटलीजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। पार्षद कुछ समझ पातीं, उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी थी। राऊ मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद आप झूठी खबर कैसे डाल सकती हैं, पूजा दीदी। पटेल की पोस्ट पढ़ते ही पूजा पाटीदार ने तुरंत फेसबुक एकाउंट से यह पोस्ट डिलीट कर दी।


Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे